सामाजिक कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी, कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की

0

आलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता जो कि क्षेत्र में रक्त दूत बनकर काम कर रहे हैं ऐसे कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी जयस के कार्यकर्ताओं के द्वारा दी गई है। जिसे लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और कोतवाली पुलिस अलीराजपुर में धमकी देने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने को लेकर मांग की है।

अलीराजपुर में पिछले दिनों धर्मांतरण रोकने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ताओं व समाजसेवी ओर क्षेत्र मे रक्तदूत के रूप में काम कर रहे  कादुसिंह डुडवे के द्वारा एक सोशल मीडिया पर धर्मांतरण को लेकर एक वीडियो जारी किया था, उस वीडियो को लेकर जयस जिलाध्यक्ष और एक अन्य कार्यकर्ता ने जान से मारने की धमकी दी सोसल मीडिया और फोन पर दी है। धमकी देने के बाद अलीराजपुर हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। 

इस मौके पर हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल सिंह खरत के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता अलीराजपुर कोतवाली पुलिस पहुंचकर धमकी देने वाले जयस के कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष विक्रम चौहान के द्वारा धमकी दी जाने को लेकर नामजद प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया कि जयस के जिलाध्यक्ष पद का दुरुपयोग करते हुए उनकी पत्नी का काम वो स्वयं पटवारी का करता है और पूर्व में भी इन पर लेनदेन का आरोप लग चुका है। जिस मामलें को लेकर भी जांच हेतू शीघ्र आवेदन देने की बात की है। धमकी देने के बाद हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। जिसमें गोविंद भयडिया, कालू रावत, सुरेश सस्तिया, सुरपाल चोगड, दीपक बारिया, सरदार डुडवे, मुकाम पटेल, विनय चौहान, सावल पचाया, निलेश सस्तिया, ओंकार चौहान, अनूप डावर, पप्पू चौहान, सचिन योगी, नांनला भिंडे आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.