देश के प्रथम मिसाइल मैन की यौमे विलादत पर मुस्लिम महासभा ने खिराज ए अकीदत पेश की

0

आलीराजपुर। मुस्लिम महासभा अलीराजपुर द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष इंदौर संभाग प्रभारी जहीर मुग़ल की कयादत में टंकी ग्राउंड वाले बाबा के आस्ताने पर शेर ए हिंद हजरत टीपू सुल्तान की यौमे विलादत के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर फातिहा के साथ खिराज ए अकीदत पेश किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर मुगल ने अपने संबोधन में कहा कि हजरत टीपू सुल्तान सच्चे राष्ट्रभक्त, कुशल शासक, कुशल सेनापति एवं धर्म निरपेक्ष नेक दिल इंसान थे। इन्हें प्रथम मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। वे जीवन पर्यंत आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। कभी भी ब्रिटिश सरकार से समझौता नहीं किया। अपने कुशल शासन के दौरान तमाम कुरीतियों को जिसमें दलित औरतों के स्तन न ढकने की कुप्रथा को समाप्त किया। हजरत टीपू सुल्तान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। इनके द्वारा भारत के आजादी के लिए किए गए संघर्षशील योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर युवा समाजसेवी चुन्नू  चंदेरी तारिक मंसूरी जिला अध्यक्ष इमरान मेवाती नगर अध्यक्ष अरशद अली मोहसिन कुरेशी आदिल रंगरेज शाहिद वारसी समीर मकरानी इरफान शेख सलमान खान वसीम एलजी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.