18 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक चलेगा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का विशेष अभियान

0

आलीराजपुर। भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के महाप्रबंधक एफ आई डी डी के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त बैंकों की सभी शाखाओं को निर्देशित किया गया है वे दिनांक 18 नवंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक समस्त किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का व्यापक अभियान चलाएं। 

इसी तारतम्य में  समन्वयक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, भोपाल  द्वारा  प्रदेश स्थित समस्त बैंक के महाप्रबंधकों को निर्देशित  किया गया है कि दिनांक 18 नवंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक प्रत्येक बैंक शाखा में किसानों के पशुपालन, मछली पालन एवं सामान्य कृषि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाकर उन्हें लाभान्वित किये जाने हेतु   निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक अलीराजपुर सौरभ जैन ने बताया है कि अलीराजपुर जिले के समस्त किसान  जिन्होंने अभी तक किसी भी बैंक शाखा से अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया है वह अब किसी भी बैंक शाखा में अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और इस हेतु उन्होंने बताया कि जिले में इस विशेष किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की मुहिम 18 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी। इसमें जिले के समस्त पात्र किसान भाई कृषक पुरुष महिलाएं  बैंक शाखाओं इनमे समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारिता बैंक  आदि में अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभान्वित हो सकते हैं। यह जानकारी वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता सुधीर जैन ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.