मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चिचलाना में आज शाम लगभग 6:30 बजे अलीराजपुर आम्बुआ की ओर आ रही M.P 09 CQ 3952 गाड़ी की आम्बुआ से अलीराजपुर की ओर जा रही एक्सिस बैंक की गाड़ी M.P 04 EP 3323 से आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों में सवार लगभग सात- आठ लोग घायल होने की खबर है घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां इलाज जारी है।
