हजरत नवगज रहमतुल्लाह अलैहे का तीन दिवसीय उर्स मुबारक 19 नवंबर से, 20 को होगी कव्वाली

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

हजरत नवगज रहमतुल्लाह अलैहे का तीन दिवसीय उर्स मुबारक 19 नवंबर 2022 से मनाया जाएगा। उर्स में सैयद सादातो की जेरे परस्ती में चादर व संदल पेश किया जाएगा। कव्वाली का प्रोग्राम 20 नवंबर को ईशा की नमाज के बाद रात 9 बजे से कुआ चौक जामा मस्जिद चौराहे पर किया जाएगा। इस दौरान मशहूर कव्वाल मुराद आतिश एन्ड कव्वाल पार्टी टीवी सिंगर बेलगांव (कर्नाटक) व अनीस नवाब कव्वाल एन्ड पार्टी टीवी सिंगर अमदाबाद (गुजरात) सुफियाना कलाम पेश करेंगे। 

उर्स का आगाज 19 नवंबर शनिवार को जामा मस्जिद व हुसैनी मस्जिद से होगा। इस दिन यहां सुबह 9 बजे कुरआन ख्वानी होगी। चादर शरीफ का जुलूस 20 नवंबर रविवार को जामा मस्जिद से निकाला जाएगा। यह जुलूस हुसैनी मस्जिद से मेन रोड़ होते हुए बंदीछोड़ दरगाह पहुंचेगा, जहां चादर शरीफ पेश की जाएगी। 21 नवंबर को कुल की फातेहा व मेहफिले रंग का आयोजन होगा। इस दौरान यूसुफ फारूख कव्वाल एंड पार्टी जावरा रंग पढ़ेंगे। उर्स कमेटी के सदस्यों ने बताया 20 नवंबर को बाहर से आए जायरीनों के लिए शाम को आस्ताने औलिया परिसर में लंगर की व्यवस्था भी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.