पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, नकदी व चोरी गया माल बरामद किया

0

आलीराजपुर। उदयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो वारदातों का खुलासा पुलिस ने किया है। घटना 02.09.2022 को फरियादी विक्रमसिंह भयडिया ने रिपोर्ट किया था कि उसकी मारुती बेन क्रमांक RJ03UA 1949 की बैटरी स्टेपनी, टेप एवं गाड़ी में लगे स्पीकर तथा स्कार्पियों गाड़ी क्रमांक MH04GJ9477 में लगी बैटरी कुल मुश्रुका 18000/-रूपये का को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है। 

जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ़ पर अपराध क्रमांक 257/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। एवं घटना दिनांक 30.10.2022 को फरियादी दिनेश चौहान ने रिपोर्ट किया कि ग्राम पिपलिया अटल चौक में स्थित केरोसीन डिपो में खड़े खाली टेकर क्रमांक MP43H0260 का दरवाजा खोलकर वाहन के अंदर रखे दस्तावेज, बैटरी, पाने एवं डिजल 105 लीटर कुल किमती 25000/-रूपये का कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ़ पर अप.क्र.341/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग जोबट नीरज नामदेव के द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई। टीम के प्रभारी निरी. अनसिंह भाबर थाना प्रभारी उदयगढ़, सउनि जगन्नाथ चावडे, सउनि भेरूसिंह भिडे, सउनि लक्ष्मण देवडा प्रभार 134 कंचनसिंह चौहान, म.प्र आर. 264 सीमा, आर. 458 रणसिंह हारी आर. 209 तोलसिंह, आर.535 तुफान, आर.69 अनिल, आर. 209 तोलसिंह, सैनिक 310 धर्मेन्द्र के द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से आरोपीयो की पतारसी हेतु अथक प्रयास करने पर दिनांक 18.11.2022 को मुखबीर की सूचना पर इमली तिराहा बायपास रोड उदयगढ़ आरोपी खामी पिता छगन अजनार जाति भील उम्र 18 वर्ष निःप्रताप फलिया एवं विधि का उल्लंघन करने वाला बालक इनोश पिता उदयसिंह अजनार जाति भील उम्र 17 वर्ष नि. ग्राम प्रताप फलिया को दबिश देकर पकड़ा जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी खामी तथा विधि का उल्लंघन करने वाला बालक इनोश ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनो से चोरी गया मश्रुका 03 बैटरीयां, एक स्टेपनी, पाने किमती 22.600/- रूपये का माल बरामद किया गया है। उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस थाना उदयगढ़ टीम के प्रभारी निरी. अनसिंह भाबर एवं इनके अधिनस्थ टीम के अन्य सदस्यों को उक्त सराहनीय कार्य के लिये इनके उत्साहवर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.