निर्माणाधीन स्कूल भवन से चोरी कर सीमेंट सरिया ले जा रहे वाहन को ग्रामीणों ने पकडा

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

निर्माणाधीन हायर सेकंडरी भवन से गत रात्रि में सीमेंट की बोरी एवं सरियों की भारियों को एक पिक अप वाहन एमपी 11 जी 5595  में सरिया और सीमेंट चोरी कर ले जाया जा रहा था। लेकिन रात्रि में खेत में सिंचाई कर रहे ग्रामीणों ने वाहन और एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना के तत्काल बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में माल जब्त कर एक आरोपी को पकड़कर हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि स्कूल भवन का निर्माण कर रहा कुलदीप चौधरी ठेकेदार धार का है। उसने यहां पेटी लेबर कांट्रैक्ट के ऊपर जगदीश पिता सुखराम मारू निवासी गोला सरदारपुर को दे रखा है और यह की चोरी ठेकेदार के चौकीदार भोलाराम पिता मथुरालाल मारू निवासी बोला थाना सरदारपुर उम्र 25 वर्ष ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी कर रहे थे। इस घटना में फरियादी कुलदीप चौधरी के छोटे भाई सत्यनारायण पिता धन्नालाल चौधरी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई। चोरी की सूचना रात्रि में पेटी कांट्रेक्टर द्वारा रात्रि में नहीं बताई गई हमने विश्वास पूर्वक इसे कॉन्ट्रैक्ट दिया था पर इसमें पेटी कांट्रेक्टर जगदीश की भूमिका भी संदेहास्पद लग रही है।

असंतुलित रास्ते में फस जाने कि पकड़ में आया चोरी का वाहन

निर्माणाधीन स्कूल के पास से जाने वाले रास्ते मैं रात के अंधेरे के कारण इस चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। परंतु वहां से सिंचाई के पंप चलाने के कारण रास्ते में पानी और कीचड़ भरा होने से कुएं में पानी की मोटर चलने कारण कीचड़ हो गया था। उसी कीचड़ में गाड़ी फंस गई। इस गाड़ी द्वारा कुआ में मोटर में लगाए गए बिजली के तारों को तोड़ दिया जिससे ग्रामीणों को लगा कि पिकअप में  पानी की मोटर चोर गिरोह चोरी करने आया है तो ग्रामीणों ने रात्रि में अपने परिजनों को सूचना देकर घेराबंदी कर इस वाहन को पकड़ा तो मालूम पड़ा कि ठेकेदार के लोग ही चोरी कर रहे हैं। सीमेंट और सरिया ले जा रहे हैं सवाल यह उठता है कि अगर ठेकेदारी चोर है तो इस देश के भविष्य का निर्माण करने वाली स्कूल भवन निर्माण में कितनी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। अगर विभाग कठोरता से इसकी जांच करे तो इस घटना को अंजाम देने में और कौन लोग हैं तभी पता चलेगा।

दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार 

चोरी की घटना में पुलिस द्वारा दो आरोपी को गिरफ्तार किया और दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा  भा द वी की धारा 457 और 351 के तहत मुकदमा दर्ज किया है चोरी का सामान एवं वाहन को जप्त करने में चौकी प्रभारी रमेश कोली एएसआई भगोरे एवं आरक्षक सुरेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।

जिम्मेदार बोले

अभी हम हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अति शीघ्र टीम बनाकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे और पता लगाएंगे कि इसमें और कितने लोग शामिल थे 

रमेश कोली, चौकी प्रभारी पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.