संस्था के शिक्षक का मार्गदर्शन बच्चों के जीवन को उत्कृष्ट बनाता हैं : डावर

0

आरीफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर। उत्कृष्ट विद्यालय अपने आप में उत्कृष्ट हैं। यहां के शिक्षक ही नहीं विद्यार्थी भी उत्कृष्ट होना चाहिये। इसके लिये न केवल शिक्षक-शिक्षिकाओं की नहीं बल्कि माता-पिता की भी उतनी ही जवाबदारी हैं। विद्यालय में पालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन इसी की एक महत्वपूर्ण कडी़ हैं। पालकों को चाहिये वे अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर विद्यालय में निरंतर संपर्क बनाए रखे।

यह बात उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित पालक-शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित बच्चों के पालकों से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर ने कही।  डावर ने पालकों को संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान में बच्चों के लिए मोबाइल आवश्यक हैं किंतु बच्चों को चाहिए कि वह मोबाइल का केवल शैक्षणिक उपयोग करें अन्य किसी प्रकार के दुरुपयोग से बचे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा दिया गया। प्राचार्य शाह ने बताया कि पालक सम्मेलन के माध्यम से हमारा सदैव प्रयास रहा हैं कि विद्यालय के अंदर एक स्वस्थ परंपरा का निर्वहन हो और उसमें बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी अपनी बात रखने का अवसर मिले। पालक अपने बच्चों के बारे में जाने।

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बच्चों व पालकों की जानकारी के लिए कक्षा 9 से 12 वीं के कक्षा अध्यापक एवं विषय शिक्षकों की पृथक-पृथक  बैठक व्यवस्था रखी गई थी। जिसमें पालकों को बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति के साथ-साथ, मासिक रिजल्ट व उनके विद्यालय दैनिक क्रियाकलापों के बारे में पालकों को जानकारी दी। पालकों से बच्चों के बारे में उनकी नियमित दिनचर्या की जानकारी प्राप्त की। पालकों को बच्चों के बारे में समझाईश दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि व विधायक माधौंसिंह डावर,भाजपा जिला पिछडा़ वर्ग अध्यक्ष अजय जायसवाल,पीटीए अध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, लेखापाल रेशम कनेश,  वरिष्ठ शिक्षक आनंद ताहेड़, शाहिद मोहम्मद शेख, रमेश डावर, मुकेश मंडलोई, रतनसिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता, मनोज सोनी, आशीष सोनी, शेखरसिंह कुशवाह, शिक्षिका रंजना भाबर, सेवंता कनेश, शिवांगिनी गौड़, राधेश्याम बिरला, चेतन चौहान अतिथि शिक्षक राजू भिंडे, शेहनाज शेख, प्रिती मोढिया, स्वाति त्रिवेदी एवं शिक्षक लक्ष्मणसिंह चंगोड़ सहित पालकगण एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सम्मेलन के अंत में पालकों व बच्चों के लिये स्वल्पाहार करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार संस्था शिक्षक शाहीद शेख द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.