पौषध भवन में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका लेखन का मुहूर्त किया

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत, आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी जी महाराज के पट्टधर, गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी के सान्निध्य में 26 नवंबर शनिवार को होने जा रहे स्थानीय मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय के पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम और तैयारियों के दौर शुरू हो गया है। आज जैन मंदिर पौषध भवन में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका लेखन का मुहूर्त किया गया। आमंत्रण पत्रिका लिखने का लाभ आशीष कांतिलाल कोठारी ने लिया। कार्यक्रम में स्थानीय सकल जैन समाजजनों ने हिस्सा लिया। पत्रिका लेखन के बाद लाभार्थी आशीष कोठारी आमंत्रण पत्रिका सिर पर उठाकर समाजजन और ढोल के साथ स्थानीय गणेश मंदिर पहुंचे जहाँ भगवान गणेश को पहली आमंत्रण पत्रिका समर्पित कर श्री गणेश को न्यौता गया। इसके बाद विभिन्न देवी-देवताओं और देव स्थल पर पत्रिकाएं समर्पित की गई। कार्यक्रम में कांतिलाल वागरेचा, धीरजमल कोठारी, जितेंद्र वागरेचा, महेंद्र वागरेचा, कनकमल चोपड़ा, कमल चोपड़ा, हेमंत चोपड़ा, विनोद चोपड़ा, सुरेंद्र चोपड़ा, संतोष वागरेचा, कमल वागरेचा, आशीष कोठारी, प्रिंस वागरेचा आदि समाजजन उपस्थित थे।

पंच दिवसीय महोत्सव 22 से उल्लेखनीय है कि पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत, आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी की विशेष कृपा-प्रेरणा और स्थानीय जैन त्रिस्तुतिक संघ के अथक प्रयासों के बाद मंदिर का नवनिर्माण हुआ है। प्रतिष्ठा मुहूर्त मिलने के बाद से ही समाजजन उत्साहित है और तैयारियों में जुटे हुए है। अनेक संत-सतियों के सान्निध्य में पंच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 22 नवंबर से 26 नवंबर तक होगा जिसमें देश के कई हिस्सों के गुरुभक्त शामिल होंगे। उत्साहित श्री संघ अपने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारी सौपी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.