मरम्मत कर कड़ी शटर लगाए, पानी की आवक कम होने तथा मछली पकड़ने वालों द्वारा पानी बहा देने से संग्रह नहीं हो रहा पानी

0

मयंक विश्वकर्मा,  आम्बुआ

आम्बुआ के समीप ग्राम पंचायत बोरझाड़ में वर्षों पूर्व हथनी नदी पर बने स्टॉप डेम पर लगे कड़ी शटर जीर्ण-शीर्ण  होने के कारण जल संग्रह नहीं होने के समाचारों के बाद नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा वित्तीय मद से मरम्मत कर पुनः लगाए तो गऐ मगर पानी का आवक कम होने तथा मछली पकड़ने वाले रात में पानी बहा देने से जल संग्रह नहीं हो पा रहा है जिससे आगामी दिनों में जल संकट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्राम पंचायत बोरझाड़ वि.ख उदयगढ़ के सचिव श्री बापूसिंह कनेश ने बताया कि नवगठित पंचायत द्वारा हथनी नदी पर बने स्टॉप डेम के जीर्ण-शीर्ण गेटों (दरवाजों) की 15वें वित्त मद से लगभग 50हजार खर्च कर मरम्मत कराई जा कर कड़ी शटर स्टॉप डेम पर लगाए दिए गए हैं।

नदी में ऊपरी क्षेत्रों में स्थित स्टॉप डेमो आदि के कड़ी शटर लग जाने वर्षा कम होने के कारण जल की आवक कम होने तथा रात्रि में मछली का शिकार करने वालों द्वारा कड़ी शटर ऊंची कर तथा नट-बोल्ट खोल देने के कारण पानी भर जाने से भी जल संग्रह नहीं हो पा रहा है कड़ी शटर लगने के एक-दो दिन बाद ही पानी स्टॉप डेम के ऊपर से बहने लगता है मगर इस बार 2 हफ्ते बाद भी स्टॉप डेम नहीं भरा है इधर नदी में सिंचाई हेतु मोटर लग जाने के कारण भी पानी कम होने लगा है इस कारण आगामी दिनों में जल संकट से इनकार नहीं किया जा सकता है स्थिति यही रही तो एक-दो माह में ही नदी सूख सकती है स्मरण रहे कि हथनी नदी आम्बुआ-बोरझाड़ ग्राम की विभाजित रेखा के साथ ही दोनों ग्रामों की जीवनदायिनी नदी भी कहीं जाती है जिसके जल से दोनों ग्रामों के जल स्त्रोतों का जलस्तर बढ़ा रहता है तो जानवरों जिनमें पालतू जानवर तथा जंगली जानवर एवं पक्षी आदि की प्यास यह नदी बुझाती आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.