गांवों में हो रही अघोषित बिजली कटौती, खेतों की सिंचाई करने में किसान हो रहे परेशान : विधायक पटेल

0

आलीराजपुर। इन दिनों आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर क्षेत्र के किसान रबी सीजन की फसल को अपनी कडी मेहनत से सींचने के लिए जतन कर रहे है। गांवों में म.प्र.प.क्षे.वि.वि. कंपनी अलीराजपुर द्वारा मेन्टेनेन्स और ओवरलोडिंग और कई तरह के बहाने बनाकर लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण आदिवासी किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। 

साथ ही विधुत बिलो की राशि पूरी की पूरी वसूल कर ली जाती है जब सिचाई के लिए पर्याप्त विधुत सुविधा नहीं  मिलने से किसानो का खाद बीज और फसल का नुकसानी हो जाती है। ऐसी स्थिति में विधुत बिल की राशि पूरी नहीं ली जाना चाहिए इस तरह से किसानो पर दोहरा बोझ पढ़ रहा है। यदि विद्युत वितरण कंपनी ने अपने मनमाने रवैये पर लगाम नहीं लगाई तो आदिवासी किसानों और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा विद्युत कंपनी कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। ये बात अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही मनमानी कटौती, किसान हो रहे परेशान

विधायक पटेल ने बताया कि मुझे ग्राम खेरवाड़ा के ग्रामीण राहुल भयड़िया, भोपालिया के विक्रम चमेलका,  मथवाड के सजा, छकतला के उसान गरासिया, केल्दी की माल के लकेश निगवाल, तिखोला से जयपाल नरगांवा, कुकलट से राधू खरत, गुनेरी से विक्रम, फाटा से बापू पटेल,  सहित अलीराजपजुर विधानसभा क्षेत्र के  ग्रामीणों द्वारा हर दिन सूचना दी जा रही है कि क्षेत्र में विद्युत कंपनी द्वारा मनमानीपूर्वक अघोषित बिजली कटौती लगातार की जा रही है। यहां तक की एक बत्ती कनेक्शन जो 24 घंटे चालू रहना चाहिए उसकी बिजली कटौती भी की जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए दिन में विद्युत प्रदाय नहीं करते हुए रात में विद्युत प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में ठण्ड का मौसम शुरू होने से किसानों को मजबूरी में रात में जागकर सिंचाई कार्य करना पड रहा है। जो कि अनुचित और घोर निंदाजनक है। विधायक पटेल ने कहा कि विद्युत कंपनी द्वारा अपने मनमाने पूर्वक रवैये को नहीं बदला गया तो क्षेत्र के हजारों किसानों और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार और विद्युत कंपनी कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.