दर्शन करने शिवालय पहुंची विधायक, जीर्ण शीर्ण मंदिर देखकर शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

0

आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने सोमवार सायंकाल शिवालय मंदिर जोबट पहुँच कर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शिवालय मंदिर से जुड़े विभिन्न ट्रस्टियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं जीर्ण शीर्ण मंदिर का अवलोकन किया। 

अवलोकन के दौरान भाजपा जोबट मंडल के अध्यक्ष रमेश डावर जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि भूपेन्द्र भूरिया नगर पंचायत जोबट के अध्यक्ष राहुल इमानवेल नग़र पंचायत जोबट उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़ भाजपा पूर्व ज़िला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नगर पंचायत जोबट के पार्षद गण पूर्व नगर पंचायत जोबट के उपाध्यक्ष संजय वाणी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रशिदा शेख़ , रमेश मेहता , तरुण जैन , मनोज चोबे, गजेंद्र राठौड़ , अजय शर्मा मंदिर ट्रस्ट से जुड़े बसंतीलाल वाणी दिलीप वाणी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं धर्म प्रेमी जन्ता उपस्थित थी विधायक श्रीमती रावत ने शिवालय मंदिर की स्थिति देखकर कहा की वास्तव में मंदिर की स्थिति जीर्ण शीर्ण है। विधायक रावत ने मंदिर प्रांगण से ही धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर से दूरभाष पर चर्चा की एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के जोबट मुख्यालय पर उक्त मंदिर की स्थिति से अवगत कराया एवं तत्काल आवश्यक राशि स्वीकृत करने की विशेष पहल की धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने विधायक श्रीमती रावत को आसवासन दिया की वे उक्त मंदिर की मरम्मत एवं सोन्दरी करण हेतु आवश्यक प्रस्ताव बनाकर तत्काल मुझे प्रेषित करे मेरा प्रयास होगा की शीघ्र ही जोबट के शिवालय मंदिर की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण हेतु धर्मस्व विभाग से प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान को प्रेषित कर शीघ्र ही आवश्यक राशि स्वीकृत कराई जावेगी। 

विधायक रावत ने इस प्रतिनिधि को चर्चा करते हुए बताया की वे शीघ्र ही भोपाल पहुँच कर धर्मस्व मंत्री को जोबट शिवालय मंदिर एवं क्षेत्र के अन्य जीर्ण शीर्ण मंदिरों के सोन्दरी करण एवं मरम्मत के प्रस्ताव प्रेषित करूँगी मेरा प्रयास होगा की शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर जोबट नग़र में जीर्ण शीर्ण शिवालय मंदिर की मरम्मत एवं सोन्दरी करण हेतु आवश्यक धन राशि शाशन से स्वीकृत कराऊँगी आपने कहा की जोबट विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति हेतु में निरंतर प्रयत्न शील हूँ और रहूँगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.