कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया

0

आलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे सोमवार को भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री एवं विष्वभर मे लोहा मनवाने वाली इंदिरा गांधी की शहीद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षाल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई। कार्यक्रम मे नेताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनो को साकार करने एवं राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेसी नेताओ द्धारा सिनेमा चैराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्व. इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। वहि कांग्रेसी नेताओं ने बस स्टैण्ड चोराहे पर पुर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्धारा जब तक सूरज चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा, इंदिरा गांधी अमर रहे जेसे नारो से चैराहा गुंजामय हो गया। आयोजित पुष्पांजली सभा मे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राठौर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरा देश उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यो के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होने देश की एकता ओर अखंडता के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर षहादत दे दी। इंदिराजी के देषहित मे दिए गए योगदान ओर बलिदान को देष कभी भुल नही सकता है। कांग्रेसी नेताओ ने स्व. वल्लभ भाई पटेल के कार्यो व योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर षहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, युवा कांगे्रस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, नपा उपाध्यक्ष साबीर बाबा, कांग्रेसी नेता डाँ. एएम षैख, ऊषान गरासिया, खुर्षिद अली दिवान, राजेंद्र टवली, सानी मकरानी, कैलाश चौहान, पप्पु पटेल, सोनु वर्मा, जितु देवडा, अनुप सोमानी, ईरफान मंसुरी, मनिष चोहान, पिंटु सेन, अंकित माहेष्वरी सहित कांगे्रसी नेता, कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.