सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर नगर में देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं,विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों  व कर्मचारियों की संयुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बस स्टेंड होते हुवे एसडीएम कार्यालय तक किया गया।

दौड़ का समापन एसडीएम कार्यालय पर किया गया। जहां तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता को अखंड बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गयी। शपथ के माध्यम से सभी ने देश हित को सर्वोपरि रखते हुवे हमेशा एकजुट रहे की शपथ ली। इस अवसर पर जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, कन्या उमावि प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र बैरागी, एसएडीओ कृषि मानसिंह चंगोड़, आरआई अजय भिंडे, उत्कृष्ट विद्यालय व कन्या उमावि के शिक्षक-शिक्षिका व महिला बाल विकास, नगर पंचायत, जनपद पंचायत के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। मैराथन दौड़ के पश्चात चाय व बिस्कुट की व्यवस्था नगर पंचायत की ओर से रखी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.