सुनील खेड़े/फिरोज खान@अलीराजपुर
एसडीओपी कार्यालय अलीराजपुर मे पदस्थ रीडर प्रआर कमलेश हाडा का प्रधान आरक्षक पद से कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक पद पदौन्नति होने पर एसडीओपी अलीराजपुर श्रृद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक शिवराम तरोले के द्वारा पदौन्नत हुये। प्रआर कमलेश हाडा को पदौन्नति पद के लिये इन्हे स्टार लगाकर बधाई दी एवं भविष्य के लिए और अच्छा कार्य करने के लिये शुभकामना देते हुये प्रोत्साहित किया।
ग्राम खट्टाली में खुशी की लहर
खट्टाली में प्रजापत समाज मे जन्मे कमलेश के बचपन के मित्र कृष्णा मसानिया ने बताया कि कमलेश गरीब परिवार से थे और उनके माता पिता मजदूरी करते थे। कमलेश ने आज ये मुकाम हासिल किया, हमारे पूरे ग्रामवासियों के लिए खुशी का अवसर है। आज हम कमलेश की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
