झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी मडल मेघनगर द्वारा भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतीथि मनाई। स्थानीय मेघश्वेर महादेव शंकर मंदिर पर दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यक्रताओं ने एकत्रित हो कर भाजपा की मजबूती के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हमारी पार्टी की व्यवस्था हमारे द्वारा किए गए राशि के समर्पण से चलती है 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेेरपुर में किसान सम्मेलन अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। कार्यक्रम में दिलीप कटारा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी प्रफुल गादिया ने भी सम्भोदीत कीया कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाबर, पर्षदगण शांति सोलंकी, राकेश खराड़ी, संतोष परमार, रसिया पारगी ,गौरव खंडेलवाल, लक्ष्मण नायक, .युसूफ भारती, कमलेश दातला, भूपेश भानपुरिया, रामसिंग मेरावत, सचिन पंचाल,सचिन प्रजापत, बदल भूरिया, केश डामोर, दीपक कुवाड, बाबू मचार, हेमन्त मेडा सहित बडी संख्या में र्काकर्ता मौजूद थे। इसके पूर्व अतिथियों ने पं.दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहींदेश की सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
Trending
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया
- कैबिनेट मंत्री चौहान ने ग्राम मथवाड़ एवं छकतला में निशुल्क साइकिल वितरण की
- पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए जनजातीय क्षेत्रों में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की: भानु भूरिया
- आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, बंगाली डॉक्टरों और उनके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत
- फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया