प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री हुए शामिल

0

थांदला। प्रदेश स्तरीय जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन समारोह आयोजित किया। जिसमें प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सत्रों को संबोधित किया विशेष तौर पर समापन समारोह मे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा द्वारा किया गया। 

समापन सत्र के प्रशिक्षण वर्ग के समापन के बाद कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को पारित कर कार्ययोजनाएं भी बनाई गई जो जनजाति समाज के लिए कारगार साबित होगी। वहीं अनुसूचित जनजाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने प्रत्येक मोर्चे के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ही वे कार्यकर्ता है जो शासन की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले है और भारत को विश्व गुरु बनाने मे गिलहरी के भाती हमारा योगदान देने वाले है l

कार्यक्रम मे विभिन्न मार्गदर्शकों द्वारा समय समय पर जनजाति हितेषी बातो को रखा गया। जिनमें राष्ट्रीय महामंत्री कालीराम मांझी, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश प्रभारी विद्या सिद्धार्थ, पार्टी के मंत्री जयदीप पटेल, महामंत्री पंकज टेकाम, मुकाम सिंह रावत, लक्ष्मण राज सिंह मरकाम, डॉ. निशांत खरे, लक्ष्मण नायक, गिरिराज सिंह व अन्य पदाधिकारी ने संबोधित कर प्रशिक्षण दियाl अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने सभी अतिथि महानुभावों का तीर कमान, फालिया भेंट कर स्वागत किया व स्वागत भाषण में समूचे जनजाति समाज को गौरव लौटाने के लिए कटिबद्ध रहने को आश्वस्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह टेकाम ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.