पुलिस ने पकड़े अवैध गांजे के पौधे

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के मार्गदर्शन मे थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोचका में पिडू पिता लालू उर्फ लाला भूरिया के कपास के खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना मिली।

कालीदेवी थाना प्रभारी द्वारा अपने मय बल के साथ आरोपी के खेत में दबिश दी जहां से पुलिस को 26 पौधे बरामद हुए। जिनका कुल वजन 8 किलो 100 ग्राम जिसकी बाजार मूल्य ₹81,000/रूपये के है। जिन्हें विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 375/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक हीरुसिंह रावत द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही में जो भी लोग लिप्त हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कलीदेवी निरीक्षक हिरूसिंह रावत, उनि ओमप्रकाश वर्मा, उनि अनिता तोमर, सउनि सुरेश सेन, सउनि धनंजय सेंगर, सउनि विनोद सोलंकी, प्र.आर. सुबेसिंह, प्र.आर. संतोष, प्र.आर. जितेन्द्र सांकला, आर. अरविन्द, आर. दिपक एवं महिला आर. कविता का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.