थांदला। 52वे धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब एवम 53वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल साहब का 80वें जन्म दिवस के अवसर पर बोहरा समाज द्वारा नगर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में सेवा, दया व सेहत का संदेश की तख्तित्या हाथ में लेकर चल रहे बच्चों ने नगरवासियों को आकर्षित किया।
