अवैध गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए पुलिस ने किया शहर का पैदल भ्रमण, कई जगह की गई जाँच

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

त्योहारी सीजन निपटने के बाद पुलिस अमला पुनः शहर में हो रही अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पैदल पूरे शहर में भ्रमण पर निकला। झाबुआ कोतवाली का पुलिस अमला झाबुआ की छतरी चौक से पूरे शहर में भ्रमण पर निकला।

अमले का नेतृत्व झाबुआ SDOP बबीता बामनिया ने किया। जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया ने बताया कि पूरे शहर का पैदल भ्रमण कर संदिग्ध जगहों पर असामाजिक तत्वों की सक्रियता ना हो ये देखा गया.. शहर के दुकानदारों को बताया गया कि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति किसी भी तरह की कोई गतिविधि कर रहा है तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दें।

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की भी समझाइश दी गई, इसके साथ ही झाबुआ की कुछ लॉज की भी जांच की गई। भ्रमण के दौरान उप निरीक्षक कैलाश सिर्वी, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सोलंकी, आरक्षक रतन मोरी सहित थाना कोतवाली का स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.