नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
त्योहारी सीजन निपटने के बाद पुलिस अमला पुनः शहर में हो रही अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पैदल पूरे शहर में भ्रमण पर निकला। झाबुआ कोतवाली का पुलिस अमला झाबुआ की छतरी चौक से पूरे शहर में भ्रमण पर निकला।
अमले का नेतृत्व झाबुआ SDOP बबीता बामनिया ने किया। जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया ने बताया कि पूरे शहर का पैदल भ्रमण कर संदिग्ध जगहों पर असामाजिक तत्वों की सक्रियता ना हो ये देखा गया.. शहर के दुकानदारों को बताया गया कि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति किसी भी तरह की कोई गतिविधि कर रहा है तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दें।
