सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने मेजर मुस्तफा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की; राष्ट्र के लिए उनके योगदान को अमूल्य व अविस्मरणीय बताया
नानपुर। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने व्यक्तिगत रूप से मेजर मुस्तफा ज़कीउद्दीन के परिवार से उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। जिनका अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए थे।
सैयदना साहब ने उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए और संपूर्ण समाज के लिए अमूल्य और अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति वफादारी का एक मार्गदर्शक उदाहरण हैं। बोहरा समाज इसी भावना पर चलने के लिए अपने अनुयाईयों को प्रेरित करता है। मेजर मुस्तफा की शहादत इस दिशा मे मील का पत्थर साबित होगी।
