बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
कोरोना काल के दो वर्ष बाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर आदिवासी अंचल का विधिविधान द्वारा मनाया जाने वाला गाय गोहरी पर्व इस वर्ष भी झाबुआ विकासखंड के गांव उमरिया दरबार मे मनाया गया। जिसको देखने के लिए लोगो का जनसैलाब उमड़ा।
