जयस की कार्यकारिणी गठित, मुकामसिंह चौहान अध्यक्ष बने

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

जयस की नानपुर कार्यकारिणी गठित करने के लिए बैठक साई मंदिर नानपुर में हुई। इसमें जयस कार्यकर्ताओं के साथ जिले के पदाधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

मध्य प्रदेश जयस प्रभारी मुकेश रावत जिलाध्यक्ष विक्रम चौहान उपाध्यक्ष अरविंद कनेश नवलसिंह मंडलोई की अनुशंसा पर बैठक में सर्वसम्मति से नानपुर जयस अध्यक्ष मुकामसिंह चौहान उपाध्यक्ष राहुल कनेश, रामू मंडलोई को नियुक्त किया गया। वहीं सचिव भीलसिंह बघेल, संजू कलेश सह सचिव विशाल बघेल कोषाध्यक्ष नवलसिंह मंडलोई को बनाया गया। मीडिया प्रभारी के पद पर कैलाश चौहान, तरुण सोलंकी, सुनील सोलंकी की नियुक्ति की गई। नानपुर जयस संरक्षक मालसिंह तोमर बने। इसके साथ ही आदिवासी समाज के हक अधिकारों और पांचवीं व छठी अनुसूची की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ने वाले जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी समाज के कई मुद्दों पर शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति आदिवासी बोली आदिवासी संस्कृति रूढ़ी प्रथा वधु प्रथा नशा मुक्ति बेरोजगार जल जंगल जमीन आदिवासी भवन इत्यादि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान ने कहा लगातार आदिवासी समाज में काम करने व आगामी रणनीति गांव गांव में जयस कार्यकरिणी का गठन किया जाना है। बैठक में मूलेश चौहान, अंगरसिंह चौहान नानसिंह चोंगड भारत मौर्य विक्रम बामनिया महेश चौहान कुल दीप डुडवे पिंटू पटेल वीरेंद्र बघेल संदीप नवीन मौर्य सवालसिंह भिड़े प्रकाश तोमर सिकदार सोलंकी सेजगांव से नवलसिंह बघेल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.