फिरोज खान की रिपोर्ट
आजाद नगर भाबरा से तबादला होकर जोबट थाना में पदस्थ हुए विजय देवड़ा का बिदाई समारोह आज सुबह थाना प्रांगण मे रखा गया । जिसमे विजय देवड़ा ने कहा की आजाद नगर में सभी के सहयोग से अच्छा कार्यकाल रहा । साथ ही स्टाफ में किसी से गलती हो गई हो तो उसे नज़र अंदाज़ करने को कहा । साथ ही कहा की शिवराम जमरा साहब अच्छे अधिकारी है सीनियर है। अच्छा काम करने की तारीफ की।
