15 महीने की कांग्रेस सरकार ऑफिस में और भोपाल में ही काम कर करती रही : गोपाल भार्गव

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

17 से 31 अक्टूबर तक चलने वाली मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आज पिटोल में जन समस्या  निवारण शिविर लगाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं कुटीर उद्योग मंत्री गोपाल भार्गव सम्मिलित हुए।

इस शिविर  में शामिल मंत्री तय समय से 1 घंटे विलंब पहुंचे। साथ झाबुआ जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रशासन से झाबुआ जिला कलेक्टर रजनी सिंह एवं पुलिस कप्तान अगम जैन के साथ पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ था। भाजपा के स्थानीय एवं जिला स्तर के नेताओं ने मंत्री जी का स्वागत। पश्चात भाजपा के जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी द्वारा स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान एवं बखान किया। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश के गरीब वंचित एवं आदिवासियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही थी 33 जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि पूर्व की 15 महीने की कांग्रेस की सरकार अपने ऑफिस में और भोपाल में ही काम कर करती रही है। आम गरीब आम गरीब जनता तक तो आती नहीं थी। अब हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आपके गांव घर तक भेजा है कि आपकी कोई समस्या नहीं रहे मंत्री भार्गव द्वारा कहा कि कांग्रेसमें कभी भी गरीबों और वंचितों के बारे में सोचा ही नहीं। 

कैबिनेट मंत्री भार्गव ने कहा  अभी कोई चुनाव नहीं है फिर भी हम आप के बीच आए हैं। हम सिर्फ चुनाव में नहीं आते आपकी हर समस्या के साथ हर समय खड़े रहते हैं हम चाहते हैं कि हर गरीब को अपना घर राशन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो हर घर नल हर नल में जल शुद्ध पीने का पानी मिले आपकी जिंदगी बेहतर हो यही सरकार की मंशा है। सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना मुख्यमंत्री किसान योजना आयुष्मान कार्ड आदि कई योजनाएं आप की बेहतरी के लागू कर रखी है और इन योजनाओं के लाभार्थियों को मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए मंत्री जी ने कहा पिटोल नगर में 25 वर्षों बाद भाजपा की सरपंच बनी है और हम इस नगर के विकास का हर संभव प्रयास करेंगे।

दिनांक दिनांक 11 .10 .2022 को पिटोल के खेल मैदान में  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर लगा  था एवं आज के शिविर से ही कुल 459 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 258 समस्याओं का आवेदनों का निराकरण हुआ दो फॉर्म निरस्त हुए और निराकरण का प्रतिशत 56. 64% रहाद्ध

गांव वासियों ने मुख्य समस्या से अवगत कराया मंत्री भार्गव को

पिटोल गांव एवं स्कूल परिसर के तक जाने में बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे बीच में आता है स्कूली छात्रों छात्राओं एवं अध्यापकों के साथ-साथ दर्जनभर गांव के ग्रामीण रोड क्रॉस करने के कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं और वहां अभी तक सैकड़ों मौत हो चुकी है। रोड क्रास की समस्या से निजात पाने के लिए अंडर ब्रिज बनाने के लिए मंत्री जी से ग्रामीणों ने निवेदन किया क्योंकि फोरलेन होने से वाहनों की रफ्तार होती है और इसी रफ्तार की वजह से छोटे बड़े वाहनों की टक्कर से कई दुर्घटनाएं की संभावना है। इसके तहत पहले भी कई बार जब भी मौत होती है तो यह मुद्दा उठता है परंतु प्रशासन और शासन का ध्यान कभी नहीं गया पर आज लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे तो ग्रामीणों ने अपनी समस्य  उठाई है।

मंत्री बोले समाधान का प्रयास करूंगा

आज आपने हमारे समक्ष के मुख्य रोड क्रॉस की समस्या का मुद्दा उठाया है। मैं केंद्रीय परिवहन मंत्री  नितिन गडकरीजी के समक्ष यह समस्या अवगत करा कर समाधान कराने का पूरे प्रयास करूंगा।

गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.