पुलिस टीम ने चोरी की वारदात करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह ने बताया कि थाना जोबट क्षेत्रान्तर्गत फरियादी  रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने चौकी खटटाली मे रिपोट किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को फरियादी और उसके काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पांच हार्स पावर की 2 मोटर फरियादी रामसिंह के कुएं पर सिचाई हेतु लगी हुई थी। 

अगले दिन सुबह फरियादी और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुए पर जाकर देखा तो कुएं से फरियादी की और उसके काका कुवंरसिंह की मोटर कुएं पर नही थी, जो कोई अज्ञात बदमाश 02 मोटर पम्प रात्री मे चुरा ले गये। दोनो ने अपनी-अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया जो नही मिली। पश्चात फरियादी रामसिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/2022, धारा 379 का अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर घटना को अनुसंधान में लिया गया।   

अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस.आर.सेन्गर व एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उऩि आर0एस0 मकवाना के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त होनें पर संदेही राहुल पिता नवलसिंह, निवासी ग्राम खेरवा से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर आरोपी राहुल के द्वारा अपने अन्य ग्राम अबगारी के साथियों अजय सिंह पिता समरू भील, असमिल पिता बारम भील, कैलाश पिता सुंदर सिंह के साथ मिलकर फरियादी के कुंए पर लगी 02 मोटर पम्प कुल कीमती 40 हजार रू0 की चुराई गई थी, जो आरोपीगणों से जप्त कर आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया। 

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिह द्वारा खटटाली पुलिस टीम के प्रभारी उनि आर0एस0मकवाना एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्य सउनि सुरेन्द्र सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, आर माधोसिंह, आर गणेश एवं सैनिक संजय को उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम के उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.