कलेक्टर ने बड़ी खट्टाली, मसनी, उम्दा, चमारबेगगड़ा आदि ग्रामों का भ्रमण कर लम्पी वायरस बीमारी की जनाकरी ली

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली  

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज गुरुवार को ग्राम मसनी में भ्रमण कर पशुओं की चल रही लम्पी वायरस बीमारी की विभिन्न फ़लियो में घर घर पहुँच कर जानकारिया ली। ग्राम मसनी में जिला कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच भारत सिंह व उप सरपंच प्रताप व अन्य ग्रामीणों से उक्त बीमारी के संबंध में स्विस्तार चर्चा की।

जिला कलेक्टर ने उपस्थित पशु विभाग की टिम से विभिन्न मोहल्लों में टीके लगवाये। इस अवसर पर अलिराजपुर एस डी एम लक्ष्मी गामड़ उप संचालक पशु चिकित्सालय अलिराजपुर डॉ जे एस बघेल पशु चिकित्सालय की टिम राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने ग्राम मसनी में ग्रामीणों से विभिन्न जानकरिया प्राप्त की एवम् आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया।

जिला कलेक्टर ने मसनी के बाद ग्राम बड़ी खट्टाली के डुडवा फ़लिया पहुँच कर उपस्थित ग्रामीणों से लम्पी वायरस की बीमारी के संबंध में चर्चा की एवम् डुड़वा फ़लिया में अनेक परिवारों में पहुँच कर पशु चिकित्सालय की टिम से टीके लगवाये। ग्रामीणों से कलेक्टर ने जानना चाहा की आपके ग्राम में टीके लगे या नहीं इस पर ग्रामीणों ने बताया की उनके मोहल्ले में पशु चिकित्सालय की टिम ने पूर्व में टीके लगा दिये है। ग्राम बड़ी खट्टाली में जिला कलेक्टर में उपस्थित सरपंच चेंनसिह डावर एवम् पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता सचिव कन्हैया लाल राठौड़ उप सरपंच शुभम् मेहता पत्रकार विजय मालवी आदि से उक्त बीमारी के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों व सचिव को आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने के संबंध में चर्चा की जिला कलेक्टर ने सचिव को निर्देशित किया की शीघ्र ही बड़ी खट्टाली ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन्ना चाहिये।

गंदगी देख नाराज हुए

जिला कलेक्टर के साथ भ्रमण पर एस डी एम सिह उप संचालक पशु चिकित्सा जेएस बघेल पशु चिकित्सक मगन डावर व जोबट पशु चिकित्सालय की टिम उपस्थित थी। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच एवम् सचिव को निर्देशित किया की खट्टाली से भीती मार्ग पर अत्यधिक गंदगी एवम् प्लास्टिक पड़े हुए हे इसे तत्काल हटवाये जावे। एवम् ग्राम में सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जावे जिला कलेक्टर ने बड़ी खट्टाली के पश्चयात् ग्राम उम्दा का भ्रमण किया जहाँ ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियो से लम्पी वायरस की बीमारी के संबंध में चर्चा की ग्राम उम्दा में ग्रामीणों ने बताया की उनके ग्राम में लम्पी बीमारी चल रही है। जिला कलेक्टर ने तत्काल टीका लगवाने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.