कलेक्टर ने बड़ी खट्टाली, मसनी, उम्दा, चमारबेगगड़ा आदि ग्रामों का भ्रमण कर लम्पी वायरस बीमारी की जनाकरी ली
विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज गुरुवार को ग्राम मसनी में भ्रमण कर पशुओं की चल रही लम्पी वायरस बीमारी की विभिन्न फ़लियो में घर घर पहुँच कर जानकारिया ली। ग्राम मसनी में जिला कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच भारत सिंह व उप सरपंच प्रताप व अन्य ग्रामीणों से उक्त बीमारी के संबंध में स्विस्तार चर्चा की।
जिला कलेक्टर ने उपस्थित पशु विभाग की टिम से विभिन्न मोहल्लों में टीके लगवाये। इस अवसर पर अलिराजपुर एस डी एम लक्ष्मी गामड़ उप संचालक पशु चिकित्सालय अलिराजपुर डॉ जे एस बघेल पशु चिकित्सालय की टिम राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने ग्राम मसनी में ग्रामीणों से विभिन्न जानकरिया प्राप्त की एवम् आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया।
