जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव ने किया पदभार ग्रहण, शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले यह रहेगी प्राथमिकता
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव ने आज अपना पदभार ग्रहण किया, श्री वैष्णव भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी हैं, झाबुआ लाइव से बात करते हुए श्री वैष्णव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता नरेगा में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को कार्य मिले, हर ग्राम पंचायत में विकास कार्य हो, जिले के अंदर जहां-जहां भी आवश्यकता है वहां मूलभूत आवश्यकताएं है जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसर खुले यह उनकी प्राथमिकता रहेगी, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाबुआ में कई सारे कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा सकते हैं एवं जिलाधीश महोदया के मार्गदर्शन में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने का प्रयास करेंगे। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद श्री वैष्णव जन सुनवाई में पहुंचे एवं शहरी तथा ग्रामीण अंचल से आने वाले आवेदकों की समस्या को सुना एवं त्वरित निराकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारी – कर्मचारियों को दिए।
