पहली बार हुआ बाल पथ संचलन काव आयोजन, नन्हे स्वयं सेवकों ने लिया भाग

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

राष्ट्र सेवा राष्ट्रप्रेम एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए स्वयंसेवक बाल संघ पथ  संचलन का  हुआ आयोजन। पिटोल नगर में प्रथम बार राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का बाल पथ संचलन का अयोजन किया गया। जिसमे पिटोल एवं आसपास के लगभग 130 बाल स्वयं सेवक शामिल हुए।

पथ संचलन में संघ की पूर्ण गणवेश में तिलक लगाकर और हाथो में दंड लेकर चल रहें बाल स्वयं सेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे।बाल पथ संचलन का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन से पहले झाबुआ के गिरीश निरंजनी के द्वारा बौद्धिक दिया गया। जिसमे उन्होंने बाल स्वयं सेवकों को कहा की संघ से जुड़ने के बाद राष्ट्र प्रेम और देश भक्ति आप में अपने आप विकसित हो जाएगी। उन्होंने शिवाजी महाराज के बाल काल की घटना बताकर बाल स्वयं सेवकों को शिवाजी का राष्ट्र प्रेम समझाया, उन्होंने कहा की जो हमारे देश एवं समाज का विरोध करे उसका हमे भी विरोध करना पड़ेगा । पथ संचलन के सप्ताह भर से पहले पिटोल के सरसंघचालक डॉ. जगदीश खतेड़िया, जयहिंग भूरिया एवं जय ठाकुर के द्वारा  बाल पथ संचलन के लिए नन्हे सेवकों को इस कार्य हेतु उत्साह का संचार किया जा रहा था साथ ही संघीय विचारधारा के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा था।  पथ संचलन बालक प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः प्राथमिक विद्यालय पहुंचा जहा पथ संचलन का समापन किया गया। पथ संचलन के दौरान पिटोल चौकी प्रभारी रमेश कोली ने अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.