वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

0

आलीराजपुर। शासकीय महाविधालय भाबरा में वित्तीय साक्षरता उद्यमिता कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन।स्वरोजगार एंव आत्म निभर /केरियर मार्गदर्शन योजना के अंन्तर्गत महाविधालय के प्राचार्य डाॅ. एस.एस डोडवे की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता एंव उधमिता कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। 

स्वरोजगार के निर्देशक श्याम पाटीदार बैंक ऑफ बड़ौदा जिला अलिराजपुर एंव सुधीर जैन सामाजिक कार्यक्रता अलिराजपुर के द्वारा उद्यमिता विकास योजनाओं का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं  को प्रेरित किया । सुधीर जैन द्वारा पैसे कमाना एंव कैसे निवेश करे इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विभिन्न शासकीय बीमा योजना की जानकारी से अवगत कराया एंव भारतीय रिर्जव बैंक ऑफ इण्डिया के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए साहूकारों के शोषण से बचने के लिए बैक से जुडने की सलाह दी। साथ  ही सुधीर जैन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके  विद्यार्थियों  हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया एवं वोटर हेल्पलाइन एप के प्रयोग के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मानसिंह डोडवा द्वारा  किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।आभार डाॅ.नवनीत सांकला ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.