नानपुर से जितेंद्र वाणी
शास्त्रो के साथ शस्त्र पूजन सनातन धर्म की परंपरा रही है। हमारी परंपरा में श्री गणेश उत्सव के रूप में प्रथम पूज्य गणेशजी की स्तुति कर श्राद्ध पर्व के अवसर पर हम हमारे पूर्वजों द्वारा किये संघर्षो को याद करते हुए उनके प्रयासों से ही हम इतनी यातनाये एवं पराधीनता के बाद भी सनातन संस्कृति की मूल परम्परा में सुरक्षित है के भाव के साथ उन्हें याद करते है।
