विधानसभा क्षेत्र में विकास के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है-विधायक पटेल

0

आलीराजपुर | क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने गुरुवार को विधायक निधी से विधानसभा क्षैत्र के अंबाडबेरी, झडोली वेलार फलिया, मोरियागांव एवं चोहजीगांव मे करीब 23 लाख की लागत से अधिक विधुतिकरण कार्यों का लोकार्पण किया | इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से फीता काटकर डीपी का शुभारंम किया | ग्रामीणों ने विधायक पटेल का भव्य स्वागत कर विद्युत डीपीयों की सौगात देने पर ख़ुशी जाहिर कर आभार माना | 

ग्रामीणों का किया सम्मान

इस अवसर पर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के आम्बाडबेरी डामरा फलिया मे 5.17 लाख, लोहारी फलिया मे 3.35 लाख, झडोली वेलार फलिया मे 4.66 लाख, मोरियागांव बड़ा फलिया मे 5.82 लाख, चोहजीगांव मे 4.63 लाख मे विधुतिकरण कार्यों का लोकार्पण किया गया | विधायक पटेल ने बुजुर्ग ग्रामीणों का षाल-श्रीफल मालाओ से सम्मान भी किया |  विधायक पटेल द्वारा बुजुर्गों को मिठाई खिलाकर विद्युत डीपी लगने पर बधाईया भी दी। इन ग्रामो मे विद्युत डीपी के लोकार्पण होने से ग्रामिणो मे हर्ष की लहर देखने को मिली | लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षैत्र मे विकास के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे है |  जिन ग्रामो मे विद्युत की डीपीया नहीं है, वहा पर भी शीघ्र ही डीपीया स्थापित की जाएगी | ग्रामो मे पेयजल को लेकर हेडपम्प खनन और पानी के टेंकर प्रदान किए जाएंगे |विधायक पटेल ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति आदिवासी,दलित और गरीब वर्गो के उत्थान करने की है,आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव मे मध्यप्रदेष मे कांग्रेस की सरकार पुर्ण बहुमत से बनने जा रही है | भाजपा के राज मे आदिवासी क्षेत्रों मे विकास कार्य नहीं किए जा रहे है | कार्यक्रम मे सरपंच मेहता तोमर ने विधायक पटेल को आदिवासी प्रतिक चिन्ह तीर-कमान भेटकर किया | इस दौराम ग्रामीणों ने विधायक पटेल को अपने-अपने ग्रामो की समस्याए भी बताई, जिस पर विधायक पटेल ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया |

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सानी मकरानी, दौलत वास्कले बोकड़िया, ग्राम आम्बाडबेरी सरपंच माधु पटेल,उपसरपंच नानलिया, मुकाम लोहारिया, नायका, ग्राम पटेल वेस्ता,  करसन डावर, जिनला, रोहित डावर, छकलिया तोमर, ग्राम झड़ोली वेलार फलिया सरपंच मेहता तोमर, उपसरपंच कुतरिया तोमर,विनय तोमर, मुकेश भाई, जंदु बनिया, फलियामहू सरपंच रघु भाई, ग्राम मोरियागांव के केसरसिंह, नारू चौहान, मथुर तोमर गुलसिंह तोमर, सुरेश भाई, जयंती तोमर, किशन तोमर, मंगला भगत, गमजी, जुवानसिंह सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.