नाबालिग से बलात्कार करने वाला आरोपी न्यायायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया थाना प्रभारी टीआई राजकुमार कुंसारिया ने बताया कि 10.10.2022 धारा 363 ,366, 376, 376(3) भादवि ¾ पॉस्को एक्ट में फरार आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। दिनांक 16.07.2022 को पीड़िता की मा फरियादीया ने पुलिस थाना रायपुरिया पर रिपोर्ट कि थी जिसमे उसने बताया था कि उसकी नाबालिग लङकी दिनांक 15.07.2022 को शाम करीबन 6 बजे दूध लेने जा रही हूँ कहकर गयी थी जो देर तक घर वापस नही आई तथा अपनी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है जिस पर थाना रायपुरिया पर अपराध क्र 358/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। 

दौराने विवेचना दिनांक  17.07.2022 को अपहर्ता को दस्यताब किया । दस्तयाब कर अपहर्ता के कथन लिये गये जिसमे पीङिता ने अपने कथन पर बताया कि घटना दिनांक 16.07.2022 को आरोपी नयन पिता हिरालाल परमार निवासी दुलाखेङी हाल मुकाम मेघनगर के द्वारा पीङिता को शादी करने की बात बोलकर अपहरण करके बलात्कार करना बताया। पीङिता के कथन से प्रकरण मे धारा 366, 376, 376(3) भादवि ¾ पॉस्को एक्ट का ईजाफा किया गया। विवेचना के दौरान श्रीमान अनुविभागिय अधिकारी पेटलावद सोनू ङावर के मार्ग दर्शन मे एक टीम गठीत की गई जिसमे प्रकरण के आरोपी नयन पिता हिरालाल परमार निवासी दुलाखेङी हाल मुकाम मेघनगर की तलाश व पतारसी हेतु टीम गठीत की गई एवं निरंतर तथा सतत प्रयासो से आज दिनांक 10.10.2022 को तीन माह से फरार प्रकरण के आरोपी नयन पिता हिरालाल परमार उम्र 23 साल निवासी दुलाखेङी हाल मुकाम मेघनगर को मेघनगर मे दबीश देकर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे प्रयुक्त मोटर सायकल आरोपी नयन से जप्त की एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेटलावद मे पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत मे जिला जेल झाबुआ भेजा गया। आरोपी नयन की गिरफ्तारी मे निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि दिव्याज्योति गोयल, सउनि फौदलसिंह भदोरिया, प्रआर 522 शोभाराम, आर 640 मुकेश ,आर 587 सुरेश पग्गी ,आर 555 सुरेश ङावर का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.