जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में नवपद ओलिजी तप आराधना पूर्ण

0

थांदला। धर्म नगरी थांदला में पूज्य श्री धर्मदास गण नायक प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती संत पूज्य श्री चन्द्रेशमुनिजी एवं पूज्य श्री सुयशमुनिजी तथा पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा – 4 के पावन सानिध्य में चातुर्मास चल रहा है, जिसमें नित्य प्रवचन प्रतिक्रमण धार्मिक चर्चा के अलावा श्रावक श्राविका वर्ग उत्साह पूर्वक थोकोड़ो का ज्ञानार्जन कर रहा है वही तपस्याओं से अपनी आत्मा का कल्याण कर रहा है। पूज्य श्री की प्रेरणा से 54 तपस्वियों ने नवपद ओलिजी की आराधना आयम्बिल व निवि तप से की जिसकी सुंदर व्यवस्था जैन सोशल ग्रुप द्वारा स्थानीय महावीर भवन पर की। जानकारी देते हुए सोशल ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया व सचिव अमित शाहजी ने बताया कि श्रीसंघ थांदला के आयोजन में जैन सोशल ग्रुप द्वारा सभी तपस्वियों के आतिथ्य सत्कार का लाभ लिया गया। इसके लिए संघ के अनेक परिवारों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। तप आयोजन में प्रतिदिन 55 से 65 तक आयम्बिल निवि तप हुए जिनमें से 54 नित्य तपस्वियों का बहुमान भी जैन सोशल ग्रुप द्वारा किया गया वही एक दिन पूर्व पक्खी पर्व पर तप आराधना करने वालें समस्त तपस्वियों के भी पारणें का लाभ भी लिया।

इनकी सेवा रही सराहनीय

जैन सोशल ग्रुप द्वारा नवपद ओलिजी की आराधना की सुंदर व्यवस्था में प्रभारी इंदु कुवाड़ व लता सोनी के साथ ग्रुप लीडर महावीर गादिया, सचिव अमित शाहजी, कमलेश कुवाड़, अल्केश लोढा, हेमन्त श्रीश्रीमाल, हितेश शाहजी, अभिषेक मेहता, अंजल शाहजी, शशांक पोरवाल, अक्षय जैन, अर्पित मेहता, प्रमोद पावेचा, चिराग घोड़ावत, सचिन बोथरा, मयंक पावेचा, मिलन कांकरिया, आशीष शाहजी, अंकित जैन, स्मिता गादिया, संवेदना मेहता, शिल्पा शाहजी, सरिता लोढा, किरण पावेचा, हेमा मेहता, सलोनी मेहता, प्रियांशी कुवाड़, प्रियल पोरवाल, श्रद्धा घोड़ावत, रंजन ईगादिया, चंद्रकांत पिचा, आभा पिचा, अनिरुद्ध गादिया, टिंकल श्रीमाल, हर्षित मिंडा, निककी भंडारी, चंचल भण्डारी, चित्रा छाजेड़, गौरव शाहजी आदि की सेवा सराहनीय रही। 

11 लाख महामंत्र नवकार आराधना पूर्ण

चतुर्विद संघ में जैन जगत के मूल महामंत्र नवकार के 11 लाख जाप का आयोजन किया गया जिसमें आराधकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे 155 आराधकों ने 9 दिन तक 11 माला मौन सहित गिनते हुए 16 लाख से अधिक के महामंत्र नवकार के जाप पूर्ण किये। सभी आराधकों को स्व. सुंदरलाल भंसाली की स्मृति में श्रीमती तारा भंसाली परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई।

श्रीमती मंजुला बहन के 11 उपवास का बहुमान

संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि तप आराधना के क्रम में श्रीमती मंजुला बहन श्रीमार ने तेले की लड़ी में भाग लेते हुए अपनी तपस्या को विस्तार देते हुए 11 उपवास पूर्ण किये जिसका श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। इस अवसर पर कमल श्रीमार ने 5 व रजनीकांत शाहजी ने भी तेले तप की आराधना की। उल्लेखनीय है कि भंसाली परिवार, घोड़ावत परिवार, रुनवाल परिवार, गादिया परिवार, शाहजी परिवार आदि द्वारा निरंतर तपस्वियों का बहुमान किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.