थांदला। धर्म नगरी थांदला में पूज्य श्री धर्मदास गण नायक प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती संत पूज्य श्री चन्द्रेशमुनिजी एवं पूज्य श्री सुयशमुनिजी तथा पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा – 4 के पावन सानिध्य में चातुर्मास चल रहा है, जिसमें नित्य प्रवचन प्रतिक्रमण धार्मिक चर्चा के अलावा श्रावक श्राविका वर्ग उत्साह पूर्वक थोकोड़ो का ज्ञानार्जन कर रहा है वही तपस्याओं से अपनी आत्मा का कल्याण कर रहा है। पूज्य श्री की प्रेरणा से 54 तपस्वियों ने नवपद ओलिजी की आराधना आयम्बिल व निवि तप से की जिसकी सुंदर व्यवस्था जैन सोशल ग्रुप द्वारा स्थानीय महावीर भवन पर की। जानकारी देते हुए सोशल ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया व सचिव अमित शाहजी ने बताया कि श्रीसंघ थांदला के आयोजन में जैन सोशल ग्रुप द्वारा सभी तपस्वियों के आतिथ्य सत्कार का लाभ लिया गया। इसके लिए संघ के अनेक परिवारों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। तप आयोजन में प्रतिदिन 55 से 65 तक आयम्बिल निवि तप हुए जिनमें से 54 नित्य तपस्वियों का बहुमान भी जैन सोशल ग्रुप द्वारा किया गया वही एक दिन पूर्व पक्खी पर्व पर तप आराधना करने वालें समस्त तपस्वियों के भी पारणें का लाभ भी लिया।
