इरशाद खान, बरझर
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (स. अ. व.) के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज ने डिजे व ढ़ोल तासे पर नगर में जुलूस निकाला रविवार सुभा से मुस्लिम समाज के लोगों में ईद मिलादुन्नबी की खुशी देखी गई बच्चों के साथ युवा व बड़े बुजुर्ग जामा मस्जिद बरझर में इकट्ठा होने लगे मस्जिद में पेस ईमाम साहब ईकराम रजा ने मस्जिद में फातीहा खानी पड़ी गई व देश में अमन चेन की दुआ मांगी गई।
