अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब बिक्री रोकने के लिए हिंदू युवा जनजाति संगठन ने दिया ज्ञापन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिले में भोले भाले आदिवासी युवा के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी सभी समाज के युवाओं द्वारा जिले में फलता फूलता अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार के कारण ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। इनमें पिछले कुछ समय में नशे के कारण आत्महत्या या फिर नशे की लत की वजह से मौत हुई है। 

अब संपूर्ण जिले में इसकी रोकथाम के लिए हिंदू युवा जनजाति संगठन के युवाओं द्वारा इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर थाना चौकी क्षेत्र में ज्ञापन दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर आदिवासी युवा संगठन काफी सक्रियता से काम रहा है इसी के साथ पिटोल पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी रमेश कोली को दिए ज्ञापन में पुलिस कप्तान झाबुआ  से अनुरोध किया गया है कि झाबुआ जिले से लाइसेंसी दुकानों से अवैध शराब की सप्लाई रोकी जाय अभी हाल ही में राणापुर में नशीले पदार्थों का सेवन करने की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी। इसी मुद्दे को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन के लोगों ने इसकी रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्रों एवं चौकी क्षेत्रों में आवेदन देकर इसे रोकने की मांग की है। संगठन की मांग है कि जब भी किसी भी संगठन द्वारा इसके विरोध में ज्ञापन या आंदोलन किया जाता है तो प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर छोटे-मोटे केस बनाकर निर्दोष लोगों को फंसा कर कार्यवाही के नाम पर ईतिश्रीकर ली जाती है। संगठन के लोगों की मांग है की दोषियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इस कार्यक्रम में हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिलाध्यक्ष रामसिंह भूरिया हरिश मचार पिटोल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भाबोर संजय बारिया महामंत्री रोहित मेड़ा उपाध्यक्ष राहुल मेड़ा कोषाध्यक्ष लिजेश गुंडिया किर्तन अमलियार संतोष मेड़ा दरिया मेड़ा अंतिम बबेरिया संजय पारगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.