बाइक चोर गिरोह सक्रिय, रावण दहन देखने गए युवक की बाइक चोरी

0

थांदला। दशहरा मेला नही लगा मगर चोर गिरोह रावण दहन हेतु आई भीड के बीच सक्रिय रहा । रावण धान हेतु स्थानीय दशहरा मैदान पर बड़ी संख्या में नगरवासी एवं अंचल के लोग पहुंचे थे। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर चोर गिरोह ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

बाइक मालिक गिरधारी हीरा राठौड़ ने बताया कि वह रावण दान देखने के लिए अपने परिवार के साथ दशहरा मैदान पहुंचा था जहां पर मैदान के सामने स्थित तहसील कार्यालय के बाहर चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के समीप उन्होंने अपनी बाइक  एमपी 45 एम क्यू 3765को खड़ा किया रावण दहन देखने के लिए चले गए, लेकिन रावण दहन के उपरांत जब वे अपने बाइक रखे स्थान पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर बाइक नहीं थी आसपास सभी जगह तलाश किया परंतु उन्हें बाइक नहीं मिल पाई। तब गिरधारी हीरा राठौड़ ने पुलिस थाना थांदला में अपनी बाइक चोरी का आवेदन दिया एवं बाइक चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। ज्ञात हो बीते कुछ दिनों में चोर गिरोह थांदला नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हो चुका है, बीते दिनों में उन्होंने बोहरा मोहल्ला में दो मकानों को एक साथ निशाना बनाया था तो वहीं 2 दिन पहले हनुमान मंदिर एवं देवीगढ़ रोड स्थित मजार पर भी चोरों ने अपना आतंक मचाया था और अब यह दशहरे मेले में बाइक चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं। चोर बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं तो वहीं नगर में चोरी को लेकर भय का माहौल बढ़ता जा रहा है, ऐसे में पुलिस से गश्ती बढ़ाने हेतु नगरवासी निवेदन कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.