दशहरे पर रावण दहन तथा पुलिस थाने में शस्त्र पूजा की गई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ पुलिस थाने पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शस्त्र पूजा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। साथ ही पंचायत द्वारा तैयार कराया  गया रावण के पुतले का दहन भी आतिशबाजी के साथ किया जाने का समाचार है।

पुलिस थाने पर मौजूद वैध शस्त्रों का पूजन थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल द्वारा किया गया। थाने पर प्रतिवर्ष दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजा की जाती रही है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम जारी रहा। ग्राम पंचायत आम्बुआ द्वारा निर्माण कराया गया। बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन धूमधाम के साथ आतिशबाजी कर किया गया। सरपंच  रमेश रावत ने बताया कि इस वर्ष 21 फुट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण कराया गया था जिसे अस्थाई दशहरा स्थल पर रखा गया जिसे देखने हेतु हजारों की संख्या में ग्रामीण अडवाड़ा, झोरा, बोरझाड़, चिचलाना, हरदासपुर, आगौनी, आम्बी, सागोटा, इटारा, टेमाची, सेवड़, मोटाउमर आदि  ग्रामों के स्त्री, पुरुष, बच्चे आए रावण दहन पूर्व आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर दशहरा मैदान क्षेत्र में मेले जैसा माहौल रहा तथा छोटे खेरची व्यवसायियों का अच्छा व्यवसाय भी चला रावण दहन पश्चात सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.