नानपुर। हिंदू युवा जनजाति संगठन की स्थापना दिवस पर डूंगरी माता कट्ठीवाड़ा में कन्याओं को भोजन कराया और पूजन किया। मां जगदंबा पावागढ़ वाली और डूंगरी माता की जय कारों के साथ में हिंदू युवा जनजाति संगठन व हिंद रक्षक समिति कट्ठीवाड़ा के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया l
