झाबुआ लाइव के लिए पेेेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर इन दिनों अनाज नही मिलने से गरीबों के अनाज के लाले पड़ गए है। कुछ परिवार तो ऐसे है जिनका जीवन शासकिय अनाज पर गुजरता है। लेकिन खाद विभाग की लापरवाही से आज महीने की 10 तारीख होने को है और गरीबों अनाज नही मिला है। ममाले में अधिकारी बस एक दुसरे की लापरवाही बता रहे है। यहां तक की तहसील के खाद अधिकारी आन्नद सिंह चंगोट तो मामले कोई बात करने को ही तैयार नही है। मोबाईल पर कॉल करने पर भी उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया जा रहा है।
राशन नही मिलने के कारण कई गरीब परिवार पर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीण रोजाना राशन की दुकान के बाहर लाइन लगाकर शाम तक बेठे रहते है ओर रोजाना उन्हे राशन नही मिलता है। उम्मीद लेकर अगले दिन भी वह दुकान के बाहर दिनभर बेठकर खाली हाथ लौट जाते है। राशन की दुकानों पर माह की पहली तारीख से राशन लेने वालो की कतार लग जाती है। शासकिय दुकानों से राशन लेकर जीवन ज्ञापन करने वालों को यदि 1 से 10 तारीख के बीच राशन नहीं मिले तो दो जून की रोटी के लिए उन्हे तरशना पड़ता है। हाल ही में सभी राशन की दुकानों से पीओएस मशीन से ही राशन वितरण करने का सरकार ने निर्णय लिया था। जिसके कारण लगभग सभी राशन की दुकानों पर यह मशीन लग चुकी है। मशीन लगेे को कई दिन हो चुके। परंतु इस मशीन को शुरू नही किया गया। फलस्वरूप राशन की दुकानों पर से राशन लेने वालों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
परेशानी की जुबानी
इस संबंध कना हीरालाल मेडा निवासी दुलाखेडी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह तीन दिन से रोजना अपने गांव से विपणन सहकारी संस्था पेटलावद पर राशन लेने आ रही है लेकिन यहां मशीन के शुरू नहीं होने से उसे राशन नही मिल पा रहा है। राशन नही मिलने से घर पर खाने के लाले पड़ गए है। वहींसंगीता राजेश सकवाल निवासी पेटलावद ने बताया कि आज-कल, आज-कल करते हुए आज महीने की 10 तारीख हो गई है लेकिन राशन नही मिल पा रहा है। घर का कार्य छोडकर दिनभर उमीद लेकर यहां बेठना पड़ता है लेकिन पुरा दिन बित जाने के बाद भी राशन नही मिल पाता। वहींअमरा मेडा ने बताया कि राशन नही मिलने से भुखा मरने की नोबत सर पर है। रोजना राशन की दुकान पर मशीन शुरू होने का इंतजार करते है पर मशीन शुरू नही की जा रही है। कालू डाबी निवासी मालपाडा का कहना है कि रोजना राशन की दुकान के चक्कर काटना पड़ रहे है पर राशन नही मिल रहा है।
जिम्मेदारों को कहना
एनआइसीटी से मशीन का सरवर जुडा हुआ है। उनके द्वारा ही इसका डाटा लोड नही किया गया जिसके कारण मशीन शुरू नही हो पाई है। जल्द ही मशीनों को शुरू करवा दिया जाएगा।
– बर्डे, जिला खाद्य अधिकारी
आपके द्वारा मेरे समक्ष मामला लाया गया है। उच्च अधिकारियों से तुरंत बात करके में व्यवस्था शुरू करवाती हूं।
-विधायक निर्मला भूरिया पेटलावद
Trending
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी