Exclusive Video: मुख्यमंत्रीजी, गरीबों का निवाला छीनकर राशन के अनाज की इस तरह हो रही कालाबाजारी..

0

सलमान शैख @ झाबुआ Live 
पेटलावद। मध्यप्रदेश में राशन की कालाबाजारी संबंधी अपराधों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुये अनेकों बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों को कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके है। गरीबों का हक मारने वालों को किसी भी कीमत पर न बख्शा जाये, उन्हें जेल पहुंचाने की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों पर लारवाही पाये जाने पर निलंबन तक की कार्यवाही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके है।
इसके बाद भी गरीबों के निवाले को छीने जाने का खेल खाद्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से कालाबाजारी करने वाले व्यापारी बेखौफ अंजाम दे रहे है।
शासकीय उचित मूल्य दुकानों में से अधिकांश का संचालन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। कुछ दुकानें महिला स्व सहायता समूह तो कुछ ग्राम पंचायतें चला रही हैं। दुकान चाहे जो चलाए लेकिन बड़ी संख्या में राशन की हेरा-फेरी व गड़बड़ियां आम बात है। अक्सर कार्डधारी चावल व गेहूं नहीं दिए जाने, घटिया स्तर का अनाज देने, हर माह अनाज नहीं मिलने, घासलेट और शक्कर को मार्केट में खपाने की शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचती है। राशन की हेरा-फेरी के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला पेटलावद के ग्राम करड़ावद में सामने आया। जहां सरकारी सोसायटी से लाई गई चावल की करीब 200 कट्टिया एक व्यापारी हेराफेरी करकर अपने गोदाम में रख रहा था। जो हमारे कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो जारी कर रहे है। देखिए मामा आपके भांजे भांजियों का राशन कैसे ये माफिया चट कर रहे है। व्यापारी का नाम आजाद जैन बताया जा रहा है।

इसकी सूचना हमने कलेक्टर रजनी सिंह को भी दी, उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और इसकी जानकारी पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत को दी। इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार जगदीश वर्मा, टी आई सुरेंद्र गाडरिया की एक टीम बनाई और मौके पर भेजा तो जो उन्होंने देखा उससे वे भी दंग रह गए। मकान के अंदर चावल की कट्टीया बड़ी संख्या में अंदर रखी हुई थी। फिलहाल कार्यवाही जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.