फुटतालाब में भीड़ ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड….पाँव तक रखने की जगह नही…. आयोजको को करना पड़ रही अतिरिक्त व्यवस्थाएँ….पुलिस ने दिलवाई शपथ

0


मेघनगर.(लोहित झामर)

मध्य प्रदेश की फुट तलाव में आयोजित गरबा महोत्सव में श्री बालेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती मंदिर के प्रांगण में भीड़ बढ़ती जा रही है श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं आयोजन स्थल पर 10:00 बजे के बाद गांव तक रखने की जगह नहीं होती है ऐसे में आयोजक और समाजसेवी सुरेश चंद गोयल पर जैन और राजेश रिंकू जैन मंदिर के महंत मुकेश दास जी महाराज और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रतिदिन व्यवस्थाएं करने में जुट गए हैं प्रति लोगों की आस्था देखते ही बन रही है आगन में कई ग्रामों के सरपंच उप सरपंच सचिवों के साथ जनप्रतिनिधि भी लगातार पहुँच रहे हैं शनिवार को आयोजन में पेटलावद के विधायक वाल सिंह मेडा ने अपनी उपस्थिति दी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ में माँ की महाआरती कर लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी….गुजरात और राजस्थान के साथ इंदौर के कलाकारों ने गरबो के इस महोत्सव में जहां चार चाँद लगा दिए हैं वही स्थानीय स्तर पर गरबा कर रहे समूह , नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने आयोजन में आस्था के कभी ना मिटने वाले रंगों को भर दिया है…. शनिवार को आदर्श स्थल पर पहुंचे मेहनत के थाना प्रभारी और डीएसपी राकेश आर्य ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ उपस्थित माताओं बहनों अभिभावकों और ग्रामीणों के साथ नगरी क्षेत्र के लोगों को भी मानव दुर्व्यवहार के संबंध में शपथ दिलवाई इस अवसर पर श्री जैन उनका परिवार भी शपथ में विशेष रुप से सम्मिलित था श्री जैन ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए धन्यवाद दिया वहीं पुलिस प्रशासन ने उन्हे जिले के सबसे बडे आयोजन में शपथ दिलवाने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया है….आयोजन में विक्की ग्रुप द्वारा श्रीरामभक्त हनुमान के जीवन से जुड़ी नृत्य नाटिका की भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुतियाँ दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.