रेलमंत्री को सांसद भूरिया ने 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा

0

picझाबुआ डेस्क। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में रेलवे लाइन के रुके हुए कामों को तेजी से चलाए जाने तथा रेल बजट में पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किए जाने को लेकर सांसद कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार को केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भेंट करके 9 सूत्री मांग प्रस्तुत की। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार को नईदिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भेंट की एवं आगामी रेल बजट हेतु क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं पर तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की।

 पर्याप्त धन आवंटित करने की मांग 

सांसद भूरिया द्वारा रेल मंत्री से इंदौर-दाहोद रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने एवं पीथमपुर में टनल के निर्माण हेतु अतिरिक्त बजट स्वीकृत करने की मांग की। वही धार-छोटा उदयपुर रेल लाइन योजना के कार्य में तेजी लाने काक अनुरोध किया। साथ ही रतलाम-बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल लाइन योजना के कार्य की प्रगति, रतलाम में क्यू- ट्रैक का निर्माण, इंदौर-दिल्ली के मध्य दुरंतो चलाने, रतलाम-अजमेर ट्रेन के फेरे बढ़ाने, वलसाड- हरिद्वार एक्सप्रेस के मेघनगर में स्टॉपेज की मांग की। वही सांसद भूरिया ने रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 को ठीक करने, सिंहस्थ के मद्देनजर नागदा जंक्शन पर विभिन्न निर्माण कार्य को समय पर पूरा की मांग की। भूरिया ने प्रभु से क्षेत्र में लंबित सभी योजना के कार्य में तेजी लाने की मांग रेल मंत्री से की है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस संबंध में श्री भूरिया को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.