विद्यालय की समस्या को लेकर एबीवीपी ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

0

थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई ने उ.मा. विद्यालय एवं  छात्रावास परवलिया में अव्यवस्थाएं अनियमितताएं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पीएन अहिरवार ज्ञापन सौंपा‌।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहल करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया के छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित करें।

विद्यार्थियों की विद्यालय की मांगे 

1.बिल्डिंग की मरम्मत कर रंगाई-पुताई की जाएं ।

  1. सभी कक्षाओं में लाईट फिटिंग कर पंखे लाईट व्यवस्था की जाएं।

3.सभी कक्षाओं में पर्याप्त टेबल बेंच की व्यवस्था कर पुरानी टेबल बेंच की रंगाई-पुताई की जाएं।

  1. सभी कक्षाओं में मार्कर के सफेद बोर्ड लगाए जाएं।

  2. छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएं।

सीनियर बालक जनजाति छात्रावास परवलिया की समस्याएं।

6.छात्रावास में पर्याप्त मात्रा पानी की व्यवस्था की जाएं।

  1. छात्रावास में खिड़कीयों पर मच्छर जाली लगाई जाएं।

  2. छात्रावास में बेडसिट,कम्बल साबुन तेल दो साल से नहीं दे रहे वह भी दिया जाए।

  3. छात्रावास में नाश्ता भोजन मेन्यू अनुसार कुछ भी नहीं दिया जाता है, प्रतिदिन नास्ते में सेव परमल और भोजन में दाल चावल दिया जाता है, नाश्ता भोजन मेन्यू अनुसार दिया जाएं।

  4. छात्रावास के कमरों व शौचालय की साफ-सफाई नहीं की जाती साफ- सफाई प्रतिदिन की जाएं।

उपरोक्त समस्याओं पर कार्य नहीं होने के कारण छात्रों को कई  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है,

प्रताप कटारा जिला संयोजक ने कहा महोदय छात्र हित को ध्यान में रखकर विद्यार्थीयों की विभिन्न मांगे सम्बंधित विभागों में कारवाई कर 5 दिन के अंदर अतिशीघ्र समस्या का समाधान करें ।

अन्यथा छात्रों की मांगे पुरी नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन रहेगी। प्रताप कटारा  सक्रिय कार्यकर्ता विकास भूरिया कालेज केम्पस अध्यक्ष शिव सिंगाड़िया कालेज केम्पस मंत्री अजय भाबोर, कैलाश भाबोर, रितिक गेहलोत उपाध्यक्ष, विजय भाबोर सह मंत्री,संदेश मुणिया स्कूल अध्यक्ष रमेश गणावा स्कूल मंत्री ने ज्ञापन का वाचन किया केशव वसुनिया, निलेश निनामा रिंकू निनामाकछुआ रावत ‘ चन्दन मुणिया, अरविन मईडा ‘ मुनसिंग कटारा , बाहदुर कतिजा ‘ अजय अमलियार, सचिन मईड़ा, संतोष मईड़ा, कल्पेश डामोर , विनोद डामोर बड़ी संख्या में  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.