बड़वानी से विशाल भावसार की रिपोर्ट
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाँक 18/04/2022 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मुलचंद चौहान निवासी राधाकृष्ण कालोनी दशहरा मैदान बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहता हुँ, तथा कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर सेंधवा में पदस्थ हुँ। दिनाँक 14/04/2022 को मै अपने परिवार सहित घर का ताला लगाकर लडकी की शादी की बात को लेकर राजस्थान एवं उज्जैन चल गये थे, दिनाँक 18/04/2022 को घर वापस आये, तो पडौसी निशा पाण्डें ने बताया कि आपके घर का ताला टुटा है,चोरी होने की आशंका है,तो मैने घर के अंदर जाकर देखा तो सामन बिखरा पडा था, गोदरेज खुली थी,जिसके अंदर रखे जेवर देखे तो नही थे, कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर अलमारी मे रखे सोने चाँदी के जेवर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 277/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
