नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, दोपहर 1:00 बजे तक रिकॉर्ड मतदान हुआ, देखे कितना प्रतिशत हुआ मतदान
आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका था। इसके बाद एक-एक कर मतदाता मतदान करने पहुंचे। यहां बनाए गए 15 बूथ पर मतदान हुआ। किसी केंद्र पर कतार लगी रही तो किसी केंद्र पर बारी-बारी से पहुंचकर मतदाताओं ने नगर सरकार चुनने के लिए मतदान किया। दोपहर 1:00 बजे तक 63.36% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इसमें महिला 2799 और 2945 पुरुष मतदाता शामिल है। दोपहर 1 बजे तक का कुल मतदान 5744 मतदाताओं ने मतदान किया।
