Alirajpur live ब्यूरो चीफ फिरोज खान
आज नगर परिषद नगर पालिका के चुनाव आलीराजपुर , जोबट , भाबरा में सम्पन्न होने जा रहे हैं । अभी तक सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है । आज जिले के कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आलीराजपुर व जोबट मतदान बूथ पहुंचकर निरक्षण किया। साथ ही कलेक्टर ने कहा जो बूथ संवेदन शील है उन बूथ पर पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था है । साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी सभी केंद्रों पर नजर रख रहै है । मतदान 5 बजे तक सम्पन्न होगा
जोबट मे विकलांग महिला वोट डालने साइकल पर पहुंची मतदान करने
