नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
लगभग 1 सप्ताह के बाद झाबुआ जिले के नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति आज मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने कर दी, भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अगम जैन को झाबुआ जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जैन आपसे पहले महामहिम राज्यपाल के विशेष परिसहायक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
