पॉलिटेक्निक केंपस विवाद की गाज SP के बाद अब झाबुआ टीआई पर गिरी, हटाए गए TI संजय रावत, बीएल मीणा होंगे नए थाना प्रभारी

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

बीते सप्ताह पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में छात्रों के दो गुट में हुए  आपसी विवाद का मसला उस समय सुर्खियां बन गया था जब एक ऑडियो पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की ओर से वायरल किया गया था, जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी अपशब्द कहते  एवं गाली गलौज  करते हुए रिकॉर्ड हो गए थे।

संजय रावत

मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन एसपी श्री तिवारी को हटाकर निलंबित कर दिया था, उसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि कोतवाली पुलिस की भी जवाबदेही तय की जाएगी।

बीएल मीणा

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद देर रात को आईजी राकेश गुप्ता के निर्देश के बाद झाबुआ थाना प्रभारी संजय रावत को लाइन अटैच कर दिया गया है, उनकी जगह लाइन में पदस्थ निरीक्षक बाबूलाल मीणा को झाबुआ कोतवाली की कमान सौंपी गई है एवं  मीणा को तत्काल चार्ज लेने को कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.