ग्राम चमार बेगड़ा के सरपंच व ग्रामीणों ने विधायक से भेंट कर समस्याओं के निराकरण की मांग की

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

खट्टाली  से 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चमारबेगगडा के सरपंच ढुडला एवम् ग्राम के 25 ग्रामीणों ने ग्राम कानाकाकड़ पहुँच कर विधायक कार्यालय पर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत एवम् युवा नेता विशाल रावत से भेट कर ग्राम पंचायत चमारबेग्डा की समस्याओ से अवगत कराया एवम त्वरित निराकरण की माँग की ग्राम के सरपंच ढुडला ने विधायक को बताया की ग्राम चमारबेगगडा में खाड़ा फ़लिया में रोड निर्माण एवम् पुल पुलियाओ की सख़्त आवश्यकता हे साथ ही ग्राम में नवीन विद्युत डी पीं एवम् दो नवीन हैंडपंप की आवश्यकता हे विधायक श्रीमती रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवम् कहा की मैंने उपचुनाव में ग्राम पंचायत चमारबेगगडा में जो जो वादे किए थे वे शीघ्र पूर्ण करूँगी विधायक श्रीमती रावत ने सरपंच ढुडला व उपस्थित ग्रामीणों को आशवासन दिया की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान एवम् जिले के प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगाव से शीघ्र ही बैठकर जोबट विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण की विशेष पहल करूँगी ।

आपने ग्रामीणों को आशवासन दिया की मुख्यमंत्री के जोबट प्रवास के दोरान जोबट विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष पहल करूँगी साथ ही ग्राम चमार बेगड़ा में खाड़ा फ़लिया में रोड निर्माण खेरवा से उबलड़ तक रोड निर्माण छोटी खट्टाली तुमड़िया फ़लिया से भानपुर तक रोड निर्माण ग्राम चमारबेगगडा खाड़ा फ़लिया से सल्ली बयडी तक रोड निर्माण एवम् ग्राम पलासदा से व्हाया घटवानी , खंडाला , कवठू , बोराना होकर अलिराजपुर तक रोड निर्माण के प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करूँगी साथ ही जोबट विधानसभा क्षेत्र में अधिका अधिक नवीन हैंडपंप एवम् नवीन विद्युत डी पीं या स्वीकृत करने के प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान को प्रस्तुत करूँगी अभी नगर पंचायत के चुनाव होने से आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री जी कोई घोषणा नहीं करेंगे लेकिन चुनाव के बाद में स्वयम् क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ भोपाल पहुँच कर मुख्यमंत्री जी से विभिन्न विकास कार्यों प्रेषित करूँगी एवम् शीघ्र ही स्वीकृत कराऊँगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.